डिंपल के नामांकन से पहले अपहरण मामले की जांच को कन्नौज पहुंची सीबीसीआई

Update: 2017-07-17 02:27 GMT
कन्नौज में लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले एक पार्टी के कथित प्रत्याशी के अपहरण के मामले की जांच को सीबीसीआईडी टीम रविवार को कन्नौज पहुंची। वोटर इंटरनेशन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत गांधी ने मामला दर्ज कराया था कि उपचुनाव लड़ने से उनके प्रत्याशी को जबरन रोका गया। उनका अपहरण करके मारपीट की गई।
2012 में कन्नौज लोकसभा सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई थीं। यह सीट अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी।
बाद में मामला दर्ज कराया गया था कि इस चुनाव के लिए नामांकन से पहले वोटर इंटरनेशन पार्टी के प्रत्याशी प्रभात पांडेय समेत कई प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया गया था। इस कारण अन्य प्रत्याशी नामांकन नहीं करा सके जबकि 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे।
इस मामले की जांच कई स्तरों पर चल रही है। मानवाधिकार आयोग ने सीबीसीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं। इस आदेश पर रविवार को सीबीसीआईडी कानपुर सेक्टर के इंस्पेक्टर नवीन कटियार टीम के साथ कन्नौज पहुंचे। उन्होंने आम लोगों के साथ वोटर इंटरनेशन पार्टी के पदाधिकारियों के बयान लिए। इंस्पेक्टर ने मीडिया कर्मियों से भी बात की जिन्होंने उस समय कैमरे तोड़े जाने और मारपीट की शिकायतें की थीं।

Similar News