मोदी गरीबों के कटोरे मे चवन्नी डाल कर उसमें से 20 रुपए निकाल लेता है – आजम खान

Update: 2017-02-26 03:54 GMT

बलरामपुर, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री की सीरत के बारे मे इस देश और खास कर उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है। वह ऐसा वजीर है, जो गरीबों के कटोरे मे चवन्नी डालता है,और उसमे से 20 रुपया निकाल लेता है। इस पर उसकी हालत क्या होगी, इसका अंदाजा आप लोग खुद ही लगा सकते हैं। यही हाल इस देश के प्रधानमंत्री का है, इस देश के जितनी भी योजनाएँ उन्होने चलाई, उन सभी फायदा की जगह नुकसान ज्यादा हुआ ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News