LIVE: चौथे चरण में 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

Update: 2017-02-23 02:09 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस फेज में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है. सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं. सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है.

इस दौरान 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 और महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है. थर्ड जेंडर की संख्या 1,034 है. सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं. इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधान सभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं.

Similar News