अखिलेश यादव ने कहा, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद

शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि फिलहाल वह पार्टी में ही हैं और वह पार्टी के काम में लगे हैं।

Update: 2018-05-10 09:55 GMT
लखनऊ - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही अपने को 2019 में देश के प्रधानमंत्री का दावेदार मान रहे हो, लेकिन अभी सहयोगी दल उनके नाम पर सहमत नहीं हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। देश के प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला तो लोकसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगा। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष क्या कहते हैं, इस पर मुझे कुछ भी नहीं बोलना है।
अखिलेश यादव ने मेरठ के मवाना में पुलिस के साथ भिड़ंत में मारे गए नरेंद्र गूर्जर का मुद्दा उठाते हुए पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ से कम से कम पचास लाख रुपया का मुआवजा देने की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने लखनऊ के शाम के अवध की बिक्री में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर सीबीआई की तेजी बढ़ेगी। शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि फिलहाल वह पार्टी में ही हैं और वह पार्टी के काम में लगे हैं। 

Similar News