43 मौतों के कौन जिम्मेदार ?

Update: 2019-12-08 06:40 GMT

43 मौत के ।

कौन जिम्मेदार ?

गहरी नींद में ।

थम गई सांस ।।

शर्ट-सर्किट से ।

चली गई जान ।।

लचर व्यवस्था।

खुल गई पोल ।।

न जाने कितने का ।

उजड़ गया संसार ।।

चौतरफ़ा मच गया ।

है हाहाकार ।।

दिख रही लापरवाही ।

व्यवस्था बेकार ।।

हादसा उपकार ।

खोया था परिवार ।।

ना लिया सीख ।

सिस्टम ना ठीक ।।

................अभय सिंह 

Similar News