गैस एजेंसी चालक से लूट का बलुआ पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक बदमाश को किया गिरफ्तार
बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ नहर पर भारत एजेंसी के चालक से दिनदहाड़े हुए लूट कांड में पुलिस से त्वरित कार्यवाई करते हुए इस लूटकांड का पर्दाफाश किया।
चंदौली एएसपी प्रेमचंद ने इस सबंध में बताया कि बीते दिनों पहले गैस एजेंसी चालक से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया। इस घटना में शामिल एक टॉप टेन के बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार बदमाश विपिन सिंह पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी खरखोलिया,थाना धानापुर के रूप में हुई है। इस अपराधी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में लूटे गए 74 सौ रुपये भी जब्त किया गया है।
रन्धा सिंह चन्दौली।