Janta Ki Awaz
दुनिया

जयशंकर के तीखे बयान की USA के TV चैनलों पर चर्चा, ट्रंप के वित्त मंत्री बोले-"भारत दुनिया का बड़ा लोकतंत्र, अंत में हम हो लेंगे साथ"

जयशंकर के तीखे बयान की USA के TV चैनलों पर चर्चा, ट्रंप के वित्त मंत्री बोले-भारत दुनिया का बड़ा लोकतंत्र, अंत में हम हो लेंगे साथ
X

वाशिंगटनः भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बुधवार से 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिए जाने से दोनों देशों के रिश्तों में काफी ज्यादा तल्खी आ गई है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान ने अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है। अमेरिका के टेलीविजन चैनलों पर जयशंकर के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। जयशंकर के इस बयान के बाद अमेरिका के रुख में भी नरमी देखी जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री को जयशंकर के तीखे बयान के बाद यहां तक कहना पड़ा कि भारत दुनिया का बड़ा लोकतंत्र है। अंततः हम भारते साथ आ ही जाएंगे।

जयशंकर के बयान की अमेरिका में चर्चा

जयशंकर ने क्या बयान दिया है। आइये आपको बताते हैं। दरअसल रूस से भारत के तेल खरीदे जाने के आरोपों पर जयशंकर ने कहा कि अगर अमेरिका को भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से समस्या है तो वह भारत से शोधित तेल खरीदना बंद कर दे। जयशंकर के इस तल्ख बयान से अमेरिका के होश उड़ गए हैं। अमेरिका के फॉक्स टीवी चैनल पर एंकर ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से ऐसा ही सवाल पूछा। एंकर ने कहा, "भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर अमेरिका को भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से समस्या है, तो वह भारत से रिफाइंड (परिष्कृत) तेल खरीदना बंद कर सकता है...इस पर आपका क्या कहना है?"...एंकर के इस सवाल पर अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा, "खैर, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। अंततः हम एक साथ आ ही जाएंगे।" अमेरिका के इस बयान से साफ है कि वह भारत से दुश्मनी मोल लेने का नुकसान अच्छी तरह से समझ रहा है।

Next Story
Share it