Janta Ki Awaz
दुनिया

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से की सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से की सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों के क्रम में आयरलैंड में भारत के राजदूत श्री अखिलेश मिश्रा ने अपनी पत्नी श्रीमती रीति मिश्रा के साथ आयरलैंड के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. माइकल डी. हिगिंस से राष्ट्रपति भवन में एक सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि दोनों देशों के साझा सांस्कृतिक, दार्शनिक और मानवीय मूल्यों की गूंज का प्रतीक बन गई।

राजदूत मिश्रा ने राष्ट्रपति हिगिंस की विद्वत्ता, गहन मानवीय दृष्टि और दार्शनिकता से ओतप्रोत उनकी कविताओं की सराहना करते हुए बताया कि वे स्वयं राष्ट्रपति हिगिंस की काव्य सोच से अत्यंत प्रेरित रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने “Echoes of Vedic Philosophy in the Poetry of President Michael D. Higgins” शीर्षक से एक अंग्रेज़ी मोनोग्राफ लिखा है, जिसमें हिगिंस की कविताओं में वैदिक दर्शन की गूंज को गहराई से विश्लेषित किया गया है।

राजदूत मिश्रा ने राष्ट्रपति हिगिंस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अपने ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के समापन से कुछ ही दिन पहले इस मुलाकात के लिए समय देना उनके लिए गहरी प्रेरणा का विषय है। उन्होंने राष्ट्रपति हिगिंस और फर्स्ट लेडी सबीना हिगिंस द्वारा भारत और भारतीय समुदाय के प्रति प्रदर्शित आत्मीयता और सद्भाव के लिए भी हृदय से आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति हिगिंस ने हाल ही में भारतीय समुदाय पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि “हम सभी आयरलैंड में भारतीय समुदाय के प्रति गहरा आभार महसूस करते हैं।” यह वक्तव्य उनके समावेशी दृष्टिकोण और मानवीय सरोकारों का सशक्त उदाहरण रहा है।

मुलाकात के दौरान राजदूत मिश्रा ने राष्ट्रपति हिगिंस के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी विचार, वैश्विक सहयोग की भावना और पर्यावरणीय एवं सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा के विषय पर राष्ट्रपति हिगिंस के विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “बाजरा और अन्य मोटे अनाजों के पुनर्जीवन अभियान” से जोड़ते हुए बताया कि भारत ने इसी भावना के तहत वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year of Millets) घोषित कराने की पहल की थी, जो अब वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुकी है।

राजदूत मिश्रा ने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्रपति हिगिंस ने आयरलैंड के पहले संस्कृति मंत्री के रूप में आयरिश भाषा और परंपराओं को पुनर्जीवित करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप आज आयरिश भाषा को यूरोपीय संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में भारतीय भाषाओं के संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों के समानांतर एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति हिगिंस ने दार्शनिक दृष्टिकोण, सामाजिक समानता और वैश्विक एकजुटता की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने शेष सार्वजनिक जीवन में खाद्य सुरक्षा, साक्षरता और लेखन-पठन संस्कृति के प्रसार पर केंद्रित रहेंगे।

अंत में, राष्ट्रपति हिगिंस ने राजदूत अखिलेश मिश्रा, श्रीमती रीति मिश्रा तथा उनके माध्यम से भारत की जनता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किए।

यह मुलाकात भारत और आयरलैंड के बीच सांस्कृतिक निकटता, साझा दार्शनिक परंपरा और वैश्विक सहयोग की नई संभावनाओं को एक नई दिशा प्रदान करती है।

Next Story
Share it