Janta Ki Awaz
दुनिया

भारतीय दूतावास में राजदूत अखिलेश मिश्रा ने आयरिश संसद की अध्यक्ष वेरोना मर्फी का स्वागत किया, द्विपक्षीय संसदीय सहयोग पर हुई चर्चा

भारतीय दूतावास में राजदूत अखिलेश मिश्रा ने आयरिश संसद की अध्यक्ष वेरोना मर्फी का स्वागत किया, द्विपक्षीय संसदीय सहयोग पर हुई चर्चा
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

डबलिन।

डबलिन स्थित भारतीय दूतावास में एक विशेष समारोह के दौरान राजदूत अखिलेश मिश्रा ने आयरिश संसद की माननीय अध्यक्ष सुश्री वेरोना मर्फी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संसदीय सहयोग, लोकतांत्रिक परंपराओं और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

आयरलैंड की संसद की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में इतिहास रच चुकीं वेरोना मर्फी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित ‘साड़ी महोत्सव’ का उद्देश्य भारत की स्वदेशी परंपरा और ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को प्रदर्शित करना था। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष और ऐतिहासिक बना दिया।

राजदूत अखिलेश मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में मर्फी के सद्भावपूर्ण सहयोग और भारतीय समुदाय के प्रति उनके सतत समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि “माननीय अध्यक्ष का इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होना, हाल के दिनों में भारतीय समुदाय पर हुए कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हमलों के बीच, एकता और सौहार्द का सशक्त प्रतीक है।”

माननीय वेरोना मर्फी ने अपने संबोधन में भारतीय समुदाय के अमूल्य योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों ने आयरिश समाज और अर्थव्यवस्था, विशेषकर स्वास्थ्य सेवा और तकनीकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारतीय मूल के लोगों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे घटनाक्रम आयरलैंड के बहुलतावादी मूल्यों के विपरीत हैं।

मर्फी ने भारत और आयरलैंड के बीच संवैधानिक, लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं में गहरे सामंजस्य को रेखांकित करते हुए, दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पुनर्गठित आयरलैंड–भारत संसदीय मैत्री समूह को शीघ्र ही और सक्रिय किया जाएगा, जिससे दोनों लोकतंत्रों के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

राजदूत मिश्रा ने भी आयरिश संसद की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में मर्फी के प्रेरक नेतृत्व और सहमति निर्माण की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “जब दुनिया के कई हिस्सों में विचारों का ध्रुवीकरण और असहिष्णुता बढ़ रही है, तब भारत और आयरलैंड जैसे लोकतंत्रों के बीच संसदीय संवाद और नवाचारों का साझा अनुभव अत्यंत मूल्यवान है।”

कार्यक्रम के दौरान राजदूत ने आयरलैंड में कार्यरत भारतीय महिला स्वास्थ्यकर्मियों, तकनीकी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारतीय महिलाएं आज आयरलैंड में उच्चतम औसत आय अर्जित करने वाले समूहों में शामिल हैं और विज्ञान, अनुसंधान तथा नवाचार के क्षेत्र में भारत का गौरव बढ़ा रही हैं।

राजदूत मिश्रा ने आयरिश समाज में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध सकारात्मक अवसरों और सहयोगी वातावरण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आयरलैंड में भारतीय समुदाय के प्रति स्वाभाविक मैत्रीभाव और पारस्परिक सम्मान दोनों देशों की साझी मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल है।

कार्यक्रम का समापन भारत और आयरलैंड के बीच सांस्कृतिक, संसदीय और सामाजिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ हुआ।

Next Story
Share it