चलिए हसिए - डॉ एम डी सिंह
BY Anonymous14 Jun 2021 11:53 AM GMT
X
Anonymous14 Jun 2021 11:53 AM GMT
चलिए हसिये
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
दद्दू की दंतहीन
पोपली हंसी पर हंसी आए
बाबू की अद्भुत
तोतली हंसी पर हंसी आए
मुन्नी संग बहू की
चोंचली हंसी पर हंसा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
पत्नी की पल्लू से ढंकी
कोकिली हंसी पर हंसी आए
पति की ठोस ठनठनाती
ठोंकली हंसी पर हंसी आए
दोस्तों की पीठ से आ चिपकी
जोंकली हंसी पर हंसा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हसी आए
हंसी आजकल कहीं खो गई है
दुःस्वप्न से डरी किसी बच्ची सी हो गई है
कहीं वह रोते रोते आंसुओं में डूब
घुट घुट कर मर न जाए
आइए उसकी पेट में गुदगुदी कर
जोर से खिलखिला कर ह॔सा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
डॉ एम डी सिंह
महाराजगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश
Next Story