१० फ्री tools जो जरुरत है हर पब्लिशर की
BY Ashwani Mishra16 Oct 2017 5:11 AM GMT
X
Ashwani Mishra16 Oct 2017 5:11 AM GMT
कंटेंट इस किंग - ऐश बाबा
ये सभी मानते हैं पर क्या आप इस विचारधारा को ईमानदारी से निभाते हैं?
अगर नहीं तो जाने ये फ्री १० tools जो आपको मदद करेंगे अच्छा और सुसयोजित CONTENT लिखने में.
(अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो कांटेक्ट करे HOCALWIRE http://hocalwire.com)
- गूगल ट्रेंड्स - गूगल ट्रेंड्स पर आपसे पॉपुलर न्यूज़ सर्च कर सकते हैं और उन विषयो पर लिख सकते हैं
- कीवर्ड प्लानर - कीवर्ड प्लानर आपको allow करता है देखना की सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च होता है. अगर आप अपने आर्टिकल में वो शब्द रखेंगे तो आपको ज्यादा रीच और ट्रैफिक मिलेगा .
- पोर्टेन्ट - FREEMIUM - सबसे महत्वपूर्ण HEADING होती है, ये आपको पोर्टेन्ट tool इस्तेमाल करके यकीं कर सकते हैं
- पिक टो चार्ट - ग्राफ़िक्स जरुरी है हर खबर में . पाठक ग्राफ़िक्स के माध्यम से आर्टिकल को पूरा अंदाजा लगा सकता है और साथ में आपकी बात को अच्छी से समझ सकता है.
- CANVA - अपने आर्टिकल को इस tool के माध्यम से सजाये और पढ़ने योग्य बनाये.
- PIXABAY - पाए FREE इमेज इस प्लेटफार्म. आर्टिकल में अच्छी इमेजेज को होना बहुत जरुरी है और ये आपके पाठक को बाँध के रखता है.
- लूम - वीडियो और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए एक बहुत की उचित tool है .
- सर्वे Monkey - जाने दुनिआ भर के सर्वे के बारें में और जाने की mass रीडरशिप कहा है.
- गूगल मैप - GEOGRAPHY सम्बंधित डाटा को मैप पर दीखाये
- HOCALWIRE - एक one स्टॉप टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म जो आपकी सभी डिजिटल न्यूज़ रूम की टेक्नोलॉजी को फ्री में प्रोवाइड करता है. Hocalwire आपको वेबसाइट, अप्प, सोशल मीडिया शेयरिंग, रिपोर्टर, लाइव रिपोर्टिंग इत्यादि सभी जरूरतों को आप तक पहुँचता है आपका डिजिटल पार्टनर बनके - ज्यादा जानकारी लिए संपर्क करे - अश्वनी मिश्रा , ९८११५१७२८७ या विजिट करे http://hocalwire.com
Next Story