Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। जिन इच्छुक स्टूडेंट्स, अभिभावक और शिक्षक को परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही ऐसा कर दें। बता दें कि यह परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण है।
कौन कर सकता है पार्टिसिपेट?
रजिस्ट्रेशन विंडो स्कूल के स्टूडेंट्स (क्लास 6 से 12)
शिक्षक
पेरेंटिस
Registrations lines are LIVE!
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 6, 2025
Join the 9th Edition of #ParikshaPeCharcha and turn exam season into a journey of confidence, growth, and joyful learning.
Students (Classes 6–12), teachers, and parents — register now at:
🔗 https://t.co/QkxTHKZntH
Let’s come together to make… pic.twitter.com/sHm6dfE6JE
नौवें एडिशन में शामिल होने के लिए पार्टिसिपेंट्स को MyGov पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा। स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा 500 कैरेक्टर में प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछ सकते हैं।
जरूरी बातें
यह कॉम्पिटिशन क्लास 6 से 12 तक के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए खुला है।
स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री को अधिक से अधिक 500 कैरेक्टर में अपना सवाल भी भेज सकते हैं।
पेरेंट्स और टीचर्स भी खास तौर पर उनके लिए बनाई गई ऑनलाइन एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी एंट्रीज़ भेज सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर क्लिक पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी डालें
लॉग इन करने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा
अब जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें
इसके बाद सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखेगा
इसे सेव करके डाउनलोड करें
आखिरी में एक सर्टिफिकेट प्रिंटआउट ले लें।
परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एक सालाना प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में, हर साल प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से एग्जाम और पढ़ाई से जुड़ी उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बात करते हैं। इस प्रोग्राम का उद्देश्य परीक्षाी का स्ट्रेस कम करना, तैयारी के असरदार तरीकों को बढ़ावा देना और पढ़ाई और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए एक बैलेंस्ड अप्रोच को बढ़ावा देना है। यह प्रोग्राम पार्टिसिपेंट्स को अपने सवाल शेयर करने का मौका देता है, जिनका जवाब प्रधानमंत्री देते हैं।




