Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 4 यात्रियों की मौत, 40 घायलों का रेस्क्यू

बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 4 यात्रियों की मौत, 40 घायलों का रेस्क्यू
X

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत और 40 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है. बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है.

Next Story
Share it