Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

एक करोड़ से ज्यादा लोग कल करेंगे सूर्य नमस्कार, जापान से होगी शुरुआत

एक करोड़ से ज्यादा लोग कल करेंगे सूर्य नमस्कार, जापान से होगी शुरुआत
X

मकर संक्रांति पर्व पर जापान से सूर्य नमस्कार सबसे पहले शुरू होगा और फिर यह भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी सुबह सात बजे से शुरू होगा। पूरी दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोग इस मुहिम में शामिल होने जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सूर्य नमस्कार के लिए पंजीयन करा रहे हैं। इन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि सूर्य नमस्कार के जरिए आठ आसन होते हैं जिनमें से एक एक आसान सांस लेने के साथ होता है। यह यौगिक प्रक्रिया है। इसे लेकर वैज्ञानिक तौर पर डिजाइन पूरा प्रोग्राम मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी तक 30 से 40 लाख का पंजीयन हुआ है।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयुष मंत्रालय आगामी 14 जनवरी को वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि वर्तमान में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम ज्यादा प्रासंगिक है।

Next Story
Share it