Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

‘मुद्रा पर पहली बार भारत माता की तस्वीर’, RSS के कार्यक्रम में PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

‘मुद्रा पर पहली बार भारत माता की तस्वीर’, RSS के कार्यक्रम में PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को RSS के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने डाक टिकट और विशेष सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान दोनों की खासियत के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की छवि और समर्पण भाव से नमन करते स्वयंसेवक दिखाई देते हैं. पीएम ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर है. संभवत: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

संघ शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया. आज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने कहा कि आज महानवमी है. मैं देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देता हूं. कल विजयादशमी का महापर्व है. अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है. अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है. ऐसे महान पर्व पर 100 साल पहले RSS की स्थापना हुई. ये कोई संयोग नहीं था. पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है. मैं आज इस अवसर पर राष्ट्र सेवा के संकल्प को समर्पित हर स्वयंसेवक को शुभकामना देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल की इस यात्रा में आज सरकार ने विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया. 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की छवि और समर्पण भाव से नमन करते स्वयंसेवक दिखाई देते हैं. पीएम ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर है. संभवत: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो विशेष डाक टिकट जारी हुआ, उसकी भी खासियत है. हम सब जानते हैं कि 26 जनवरी को गणतंत्र परेड की कितनी अहमियत होती है. 1963 में RSS के स्वयंसेवक भी 26 जनवरी की उस राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए थे और उन्होंने शान से राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था. इस टिकट में उसी एतिहासिक क्षण की स्मृति है. संघ के स्वयंसेवक जो देश की सेवा में जुटे हैं, उसकी भी झलक डाक टिकट में है. मैं इसके लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि संघ खुद तपता है दूसरों को भी तपाता है. संघ के बारे में कहा जाता है कि इसमे सामान्य लोग मिलकर असामान्य काम करते हैं. संघ शाखा एक ऐसी प्रेरणा भूमि है जहां से अहम से वहम की यात्रा शुरू होती है.

पीएम मोदी ने कहा, शाखाओं में शारिरिक और मानसिक विकास होता है. संघ के लिए देश पहले रहा है. आजादी की लड़ाई में संघ ने हिस्सा लिया. 1942 में अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन में स्वयंसेवकों ने अत्याचार सहा. संघ ने कितने ही बलिदान दिए. संघ का लक्ष्य एक भारत श्रेष्ठ भारत है. संघ पर हमले भी हुए. संघ के खिलाफ साजिश भी हुई. आजादी के बाद कुचलने का प्रयास किया गया. मुख्यधारा में ना आने का प्रयास किया गया.

Next Story
Share it