असम को ‘ईस्ट पाकिस्तान’ का हिस्सा बनाने की थी साजिश, PM मोदी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,कांग्रेस के शासनकाल में उनकी सोच थी कि असम और पूर्वोत्तर में जाता ही कौन है? इसी मानसिकता के चलते इस क्षेत्र को आधुनिक एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे नेटवर्क और मजबूत हाईवे जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा गया.’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने एक तरह से दशकों तक असम और पूरे पूर्वोत्तर को विकास से वंचित रखा. प्रधानमंत्री ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक और पाप किया था. उसने असम की पहचान को मिटाने की साजिश की थी. आजादी से पहले, जब मुस्लिम लीग और अंग्रेजी हुकूमत मिलकर भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रहे थे, उस समय असम को भी अविभाजित बंगाल, यानी ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना बनाई गई थी.
अपनी पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए थे गोपीनाथ बोरदोलोई
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भी उस साजिश का हिस्सा बनने जा रही थी. तब गोपीनाथ बोरदोलोई अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए थे. उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया. उन्होंने कहा, ‘उस समय की सरकारों ने असम की सांस्कृतिक पहचान को कमजोर करने की कोशिश की थी. बल्कि इसके रणनीतिक और आर्थिक महत्व को भी नजरअंदाज किया.’ पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दशकों तक जो गलतियां करती रही, मोदी आज एक-एक करके उन गलतियों को सुधार रहा है.
पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी के हुए अभूतपूर्व काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. नए एयरपोर्ट, रेलवे लाइनों का विस्तार और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स इसकी गवाही दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य पूर्वोत्तर को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में असम और आसपास के राज्यों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और तेजी से काम होगा.
गुवाहाटी एयरपोर्ट से पूर्वोत्तर के विकास का खुलेगा द्वार
पीएम मोदी ने कहा कि गुवाहाटी एयरपोर्ट का विस्तार और आधुनिकीकरण होगा. साथ ही, पूरे पूर्वोत्तर के लिए नए आर्थिक अवसर खुलेंगे. इससे पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र देश की मुख्यधारा से और मजबूती से जुड़ेगा. असम में अगले साल होने वाले हैं. चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी पीएम मोदी का बयान आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी अहम है.
‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत पूर्वोत्तर को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक दिशा पर बात करते हुए कहा कि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. पिछले 11 वर्षों में इस परिवर्तन की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने रखी है. 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में हर राज्य की भूमिका अहम है. ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी गई है और असम अब भारत के ईस्टर्न गेटवे के रूप में उभर रहा है, जो देश को आसियान देशों से जोड़ने वाला सेतु बनेगा.




