Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में ऐश्वर्या राय ने की PM मोदी की तारीफ

सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में ऐश्वर्या राय ने की PM मोदी की तारीफ
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने सत्य साईं बाबा के पवित्र श्राइन और महासमाधि पर जाकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए. समारोह में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी शामिल हुईं. ऐश्वर्या ने समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.

ऐश्वर्या राय ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद करती हूं कि वो आज यहां इस समारोह में हमारे साथ हैं और खास अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं. मैं आपके प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हूं. आपकी मौजूदगी इस शताब्दी उत्सव को खास बनाती है और हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मनुष्य की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है.”

ऐश्वर्या राय ने किया पांच ‘D’ का जिक्र

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, “भगवान श्री सत्य साई बाबा अक्सर पांच ‘D’ के बारे में बात करते थे. पांच ऐसे गुण जो जिंदगी को सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं.” ऐश्वर्या ने जिन पांच ‘D’ का जिक्र किया वो हैं- Discipline (अनुशासन), Dedication (समर्पण), Devotion (भक्ति), Determination (दृढ़ संकल्प़) और Discretion (विवेक)

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में रोड शो भी किया. श्री सत्य साईं बाबा के महासमाधि पर श्रद्धासुमन के दौरान पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे.

कौन थे सत्य साईं बाबा?

बहरहाल, 23 नवंबर 1926 को सत्य साईं बाबा का जन्म आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में ही सत्यनारायण राजू के तौर पर हुआ था. उनकी उम्र जब महज 14 साल थी, उस समय उन्होंने खुद को शिरडी के साईं बाबा का अवतार घोषित किया और अपनी पूरी जिंदगी लोगों के सेवा में समर्पित कर दी. उनका ऐसा मानना था कि हर जीव में ईश्वर का वास है, इसलिए मनुष्य की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है.

Next Story
Share it