दिल्ली धमाके के गुनहगार आतंकी डॉ. उमर का घर IED से उड़ाया गया, लाल किले के पास कार ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ़ उमर नबी

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
नई दिल्ली/पुलवामा।
लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता और दिल्ली धमाके के गुनहगार आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ़ उमर नबी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलवामा जिले में स्थित उसके पैतृक घर को सुरक्षा बलों ने नियंत्रित IED ब्लास्ट के जरिए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ चल रही व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत उन स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है जिन्हें आतंकी नेटवर्क कभी लॉजिस्टिक हब के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं।
कड़ी निगरानी में चला ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर विशेषज्ञ टीम की मौजूदगी में IED विस्फोट को अंजाम दिया। इलाके में किसी भी तरह की क्षति या जनहानि न हो, इसके लिए पहले आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की जांच की। अधिकारियों के अनुसार, यह घर कई बार डॉ उमर मोहम्मद उर्फ उमर नबी की आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा था और यहां संदिग्ध बैठकों और तकनीकी तैयारियों के होने के संकेत मिले थे।
लाल किले के पास कार धमाके का मास्टरमाइंड
दिल्ली में हुए कार धमाके की जांच कर रही एजेंसियों ने डीएनए, डिजिटल डेटा और फॉरेंसिक मजबूत सबूतों के आधार पर पुष्टि की थी कि हमला करने वाला आतंकी कोई और नहीं बल्कि डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ उमर नबी ही था। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े होने के चलते उमर नबी विस्फोटक संयंत्र तैयार करने और पहचान छिपाने में माहिर माना जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि हमले की योजना उसने काफी समय पहले तैयार की थी और वह दिल्ली तक सुरक्षित पहुँचने में कई छिपे हुए मॉड्यूल्स पर निर्भर था।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
केंद्र और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त नीति के तहत, उन संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिनका उपयोग किसी प्रकार की आतंकी गतिविधि, साजिश, या लॉजिस्टिक सपोर्ट में किया गया हो। आतंकी उमर मोहम्मद उर्फ उमर नबी का घर इसी श्रेणी में आने के बाद ध्वस्त किया गया।
स्थानीय लोगों का समर्थन
ऑपरेशन के बाद कई स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में शांति और सामान्य जीवन को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों को सहयोग देने की बात भी दोहराई।
अपराध नेटवर्क की तलाश जारी
सुरक्षा एजेंसियाँ अब उमर मोहम्मद के पाकिस्तानी संपर्कों, स्थानीय मॉड्यूल्स, फंडिंग स्रोतों और उन लोगों की तलाश में जुटी हैं जिन्होंने दिल्ली तक उसके पहुंचने और हमले की साजिश को अंजाम देने में मदद की। कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।




