Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जीएसटी में व्यापक बदलाव, 140 करोड़ लोगों पर होगा सकारात्मक असर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

जीएसटी में व्यापक बदलाव, 140 करोड़ लोगों पर होगा सकारात्मक असर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
X

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जीएसटी में व्यापक बदलाव लोगों के लिए सुधार है और इस कदम से देश की 140 करोड़ आबादी पर सकारात्मक असर होगा. सीतारमण ने कहा कि हम दरों में कटौती का लाभ आम लोगों को देने के लिए उद्योगों से बातचीत कर रहे हैं और 22 सितंबर से (जीएसटी दरों में कटौती के लागू होने की तिथि) हमारा पूरा ध्यान इसी पर होगा कि लोगों का इसका लाभ मिले. केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों की भागीदारी वाली जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को जीएसटी के चार स्लैब की जगह दो स्लैब करने का फैसला किया.

अब कर की दरें पांच और 18 फीसदी होंगी जबकि विलासिता एवं सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40 फीसदी की स्पेशल रेट लागू होगी. सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी. दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने के तहत टेलीविजन एवं एयर कंडीशनर जैसे उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा खानपान और रोजमर्रा के कई सामानों पर दरें कम की गयी हैं.

140 करोड़ को होगा फायदा

सीतारमण ने कहा कि जीएसटी में व्यापक बदलाव लोगों के लिए सुधार है और इस कदम से देश के 140 करोड़ लोगों पर सकारात्मक असर होगा. गरीब से गरीब लोगों पर कुछ-न-कुछ इसका सकारात्मक असर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल रेट में कटौती का मामला नहीं है बल्कि कंपनियों के लिए भी चीजें आसान होंगी. चाहे रिफंड का मामला हो या फिर अनुपालन का या पंजीकरण का, उनके लिए चीजें और सुगम होंगी.

सीतारमण ने कहा कि एक बार यह प्रोसेस पूरी हो जाने पर, 90 फीसदी रिफंड स्वतः ही निश्चित समय के भीतर क्लियर हो जाएंगे. साथ ही तीन दिनों के भीतर कंपनियां सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी. उन्होंने कहा कि इसलिए, इसका लोगों और कंपनियों पर, विशेष रूप से छोटे उद्यमों, किसानों पर चौतरफा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि वे जो उपकरण खरीदेंगे, वे जो कीटनाशक खरीदेंगे, वे सभी सस्ते होने जा रहे हैं.

सभी की थी सहमति

उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि लोगों को लाभ मिलना चाहिए…. हालांकि कुछ राज्य जरूर रेवेन्यू को लेकर चिंतित थे. लेकिन इस बात को लेकर एक सहमति थी कि दरों में कटौती को लेकर सभी को फायदा होना चाहिए. सीतारमण ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से वस्तुओं के दाम कम होंगे और खपत बढ़ेगी और इससे रेवेन्यू बढ़ने के साथ कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि हम दरों में कटौती का लाभ आम लोगों को देने के लिए उद्योगों से बातचीत कर रहे हैं. कई कंपनियों ने दाम में कटौती की घोषणा भी की है. सीतारमण ने कहा कि 22 सितंबर से मेरा पूरा ध्यान इसी पर होगा कि लोगों का इसका लाभ मिले.

Next Story
Share it