Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर में नहीं हुई थी मध्यस्थता… पाकिस्तान ने खुद खोली ट्रंप के दावे की पोल

ऑपरेशन सिंदूर में नहीं हुई थी मध्यस्थता… पाकिस्तान ने खुद खोली ट्रंप के दावे की पोल
X

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर संघर्ष के कई महीनों बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार की प्रतिक्रिया सामने आई है. पाक विदेश मंत्री का कहना है कि हम भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिल रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत के साथ तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात से इनकार कर किया. वहीं ट्रंप कई बार मध्यस्थता का दावा कर चुके हैं.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हम भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. भारत जिस तरह चाहता है उस तरह बात की जाएगी, लेकिन हम इसके लिए भीख नहीं मानेंगे. अगर कोई देश बातचीत करना चाहता है तो हम इसका स्वागत करेंगे. क्योंकि बातचीत से ही हल निकलते हैं. उन्होंने दावा किया है कि पाक शांतिप्रिय देश है. अगर भारत बात करना नहीं चाहता है तो हम भी उन पर दबाव नहीं डालेंगे.

Next Story
Share it