Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की आधी टीम अकेले की ढेर, लॉर्ड्स में सपना पूरा

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की आधी टीम अकेले की ढेर, लॉर्ड्स में सपना पूरा
X

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया. बुमराह ने लीड्स टेस्ट के बाद अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. इसके साथ ही बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं बुमराह ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पांच विकेट ले लिए हैं. बुमराह ने क्या-क्या रिकॉर्ड बनाए हैं और कैसे उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में इंग्लैंड की बैटिंग को हिला डाला आइए आपको देते हैं इसकी जानकारी.

जसप्रीत बुमराह के ‘पंजे’ में फंसा इंग्लैंड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन तो सिर्फ एक विकेट लिया लेकिन दूसरे दिन वो इस टीम पर मानो बरस ही पड़े. आते ही उन्होंने सबसे पहले बेन स्टोक्स को बोल्ड किया. अगली गेंद पर वो क्रिस वोक्स का विकेट ले उड़े और देखते ही देखते उन्होंने शतकवीर जो रूट का भी विकेट चटका दिया. ये तीनों विकेट बुमराह ने 7 गेंदों के अंदर ले लिए. बुमराह ने आर्चर को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए.

जसप्रीत बुमराह का सपना पूरा

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां फाइव विकेट हॉल लिया है. ये किसी भी टीम के खिलाफ उनका बेस्ट है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो चार बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ ही उनके सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह का सपना भी पूरा गया. बता दें बुमराह ने लॉर्ड्स में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अब बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर छपेगा जो कि हर खिलाड़ी का सपना होता है. सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी का ऑनर बोर्ड में नाम नहीं है क्योंकि 51 टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन ने कभी इस मैदान पर टेस्ट शतक नहीं लगाया.

बुमराह के रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा. यही नहीं एशियाई गेंदबाजों में उन्होंने वसीम अकरम की बराबरी कर ली. वसीम अकरम ने SENA(साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 11 फाइव विकेट हॉल हासिल किए थे और अब बुमराह भी इस आंकड़े तक पहुंच गए हैं.

Next Story
Share it