Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ : किसानों को मिली नई सौगात

प्रधानमंत्री की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ : किसानों को मिली नई सौगात
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को 42,000 करोड़ रुपये की बहु-आयामी कृषि परियोजनाओं के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ स्थित कृषि निदेशालय, मदन मोहन मालवीय मार्ग के ऑडिटोरियम से प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की औपचारिक शुरुआत की गई, जो देशभर के किसानों के लिए एक नई दिशा और अवसर लेकर आई हैं।

कृषि मंत्री शाही ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।” उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना लागू की जाएगी, जिसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाना और किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत अब तक 2.35 लाख किसान जुड़ चुके हैं, जबकि राज्य के 75 जिलों में यह मिशन तेजी से प्रगति कर रहा है। इस योजना के तहत रासायनिक मुक्त खेती को बढ़ावा देकर मिट्टी की गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वहीं, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत 6 प्रमुख फसलों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है और 40 से अधिक जिलों में क्लस्टर स्तर पर खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, उत्पादन लागत घटाने और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन पहलों से आने वाले वर्षों में कृषि क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Story
Share it