Top
Janta Ki Awaz

चमोली और देहरादून में देर रात भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

चमोली और देहरादून में देर रात भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
X

रात 12 बजकर एक मिनट पर चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। आरंभिक सूचनाओं में भूकंप का केंद्र जोशी मठ से 44 किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है। लगभग 12.35 पर मसूरी और देहरादून में भी झटके महसूस किए गए। कई लोग खौफ से अपने घरों से बाहर निकल आए।

मसूरी में भी लोगों को घरों की चीजें हिलती हुई दिखीं। मसूरी निवासी रजत अग्रवाल, पुष्पा पडियार, अमित गुप्ता, शिव अरोड़ा ने बताया कि झटके महसूस होते ही वो घरों से बाहर निकल आए। हालांकि

फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली।


Next Story
Share it