मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 4-4 लाख रुपये का मुआवजा : सीएम
BY Anonymous7 Feb 2021 1:09 PM GMT
X
Anonymous7 Feb 2021 1:09 PM GMT
देहरादून वापस लौटे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को ताजा जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने फोन पर तत्काल बात की और हरसंभव मदद की बात कही. एसडीआरएफ और मेडिकल टीम तैनात है. स्थानीय लोग आज अवकाश पर थे. इसके साथ उत्तराखंड के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपयों का मुआवजा देने का ऐलान भी किया. उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, गुजरात सरकार ने भी मदद की पेशकश की है.
Next Story