Janta Ki Awaz
उत्तराखंड

केदारनाथ धाम के कपाट बंद, अब ऊखीमठ में प्रवास करेंगे बाबा, शीतकालीन चारधाम यात्रा होगी शुरू

केदारनाथ धाम के कपाट बंद, अब ऊखीमठ में प्रवास करेंगे बाबा, शीतकालीन चारधाम यात्रा होगी शुरू
X

केदारनाथ:

: केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली के बाद गुरुवार को भाई दूज के पावन अवसर पर बंद हो रहे हैं. अब शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लिए बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली रवाना होगी. कपाट बंद होने के अवसर रुद्रप्रयाग जिले में इस मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं आज ही उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. शुभ मुहूर्त के अनुसार, भैयादूज के मौके पर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कपाट बंद होंगे. इससे पहले शनिदेव महाराज की डोली मां यमुना जी को लेने सुबह 8.30 बजे खरसाली गांव से यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की भोग मूर्ति शीतकालीन प्रवास खरसाली स्थित यमुना मंदिर में अगले छह माह तक विराजमान रहेंगी. यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा करीब 11 कुंतल फूलों से यमुनोत्री मंदिर को सजाया गया है.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा ने कहा कि पहले समाधि की पूजा की गई है. इसके बाद सुबह 8.30 बजे भगवान केदार की चल विग्रह की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होगी. जब भगवान यहां पधारे थे, जो जल के द्वारा, दूध-घी के द्वारा उनका स्नान कराया गया था. आज भस्म के जरिये उनका स्नान कराया गया है. हमने और जिन भी लोगों ने यहां छह महीने भगवान की और केदारनाथ आने वाले यात्रियों की सेवा की है. उन्हें हम तहेदिल से धन्यवाद देते हैं.

Next Story
Share it