Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPSSSC PET Exam 2025 के Admit Card जारी, अभ्यार्थियों को मेल पर भेजा लिंक

UPSSSC PET Exam 2025 के Admit Card जारी, अभ्यार्थियों को मेल पर भेजा लिंक
X

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यार्थियों को उनकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक भेजा गया है. जिसके जरिए ही अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित UP PET एडमिट कार्ड के लिए upsssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यार्थियों को मेल पर जो लिंक भेजा गया है उसी के जरिए एग्ज़ाम सिटी स्लिप डाउनलोड हो सकेगी. अभ्यार्थियों को इस लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल देनी होगी.

ऐसे डाउनलोड करें PET परीक्षा का एडमिट कार्ड

- अभ्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

- इसके बाद होमपेज पर दिए गए UPSSSC PET 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.

- लिंक पर क्लिक करने पर लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें.

- मांगी गई तमाम जानकारी देने के बाद सबमिट बटन दबाएं.

- सबमिट करने के बाद के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

- एडमिट कार्ड खुलने के बाद इसे डाउनलोड कर सेव करे और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

जानें कब होगी UPSSSC PET 2025 परीक्षा

बता दें कि यूपीएसएसएससी PET परीक्षा 2025 6 और 7 सितंबर 2025 को होनी हैं. इसके लिए 48 जनपदों में बनाए गए 1,479 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा दो शिफ्टों में कराई जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ये परीक्षा होगी.

अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया है. इसके साथ ही सभी को समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इस परीक्षा को पूरी शुचिता और पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, लाइव CCTV कंट्रोल रूम, नगर यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित करने को कहा है.

Next Story
Share it