Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPSDM की समीक्षा बैठक: 10 दिसंबर तक सभी मंडलों में अनिवार्य कौशल प्रतियोगिता के निर्देश

UPSDM की समीक्षा बैठक: 10 दिसंबर तक सभी मंडलों में अनिवार्य कौशल प्रतियोगिता के निर्देश
X

लखनऊ, 01 दिसम्बर 2025

कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक: 10 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आयोजित होंगी मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएँ

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में सोमवार को डीसी और एमआईएस प्रबंधकों की जनपदवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, प्रगति, डेटा प्रबंधन, लक्ष्य प्राप्ति तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई।

मिशन निदेशक ने सभी मंडलों में 10 दिसंबर तक मंडल स्तरीय कौशल प्रतियोगिता अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मिशन कार्यालय द्वारा सेट A और सेट B के पासवर्ड-कोडेड गोपनीय प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। प्रतियोगिताओं के बाद प्रत्येक कौशल क्षेत्र से अवरोही क्रम में पाँच-पाँच पात्र अभ्यर्थियों की सूची मिशन कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की भागीदारी मंडल स्तर की प्रतियोगिता में हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें राज्य स्तर पर आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिल सके।

बैठक में खरे ने कहा कि मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी निर्धारित प्रशिक्षण बैचों का सुचारु संचालन है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्थानीय रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ‘प्रवीण’ के तहत राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा अनियमितता पाए जाने पर UPSDM द्वारा ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित प्रदाताओं को लिखित सूचना जारी की जाएगी।

खरे ने बैठक में बताया कि जीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से की जा रही है। इस अभियान के तहत चिन्हित परिवारों और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार और वेज-एम्प्लॉयमेंट से जोड़ने का प्रयास जारी है।

उन्होंने आगे निर्देश दिया कि UPSDM एवं DDU-GKY के तहत पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित लेकिन अब तक बेरोजगार युवाओं का विस्तृत डेटाबेस तैयार किया जाए। ऐसे युवाओं की प्रत्येक माह 21 तारीख को आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

मिशन निदेशक ने सभी जिलों के अधिकारियों और एमआईएस प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित प्रारूप में अपनी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें, ताकि जनपदवार प्रदर्शन का स्पष्ट आकलन किया जा सके।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मिशन द्वारा Wadhwani ग्रुप के साथ हुए MoU के तहत स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड से जुड़े सभी प्रशिक्षण भागीदारों के प्रशिक्षकों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी जिलों के एमआईएस प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि संबंधित प्रशिक्षकों का पंजीकरण समय से पूर्ण हो।

Next Story
Share it