UP के इन जिलों में हजारों पदों पर निकली आंगनवाड़ी वर्कर की भर्ती

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी में आंगनवाड़ी वर्कर के हजारों पदों पर भर्ती के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने जिलेवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कई बाल विकास परियोजनाओं में की जा रही इस भर्ती के लिए केवल 12वीं पास महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदन प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर शुरू हो चुकी है. हर जिले के लिए लास्ट डेट अलग-अलग तय की गई है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय से पहले अपना आवेदन जमा कर दें.
कहां-कहां होंगी नियुक्तियां?
इस भर्ती के तहत हापुड़, अमरोहा, ललितपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, औरैया, गोंडा, देवरिया, बागपत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, एटा, महोबा, गौतम बुद्ध नगर, अंबेडकर नगर, चंदौली, बलरामपुर, संभल, बुलंदशहर, आगरा, बरेली, मऊ और चित्रकूट सहित 24 जिलों में नई नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि आवेदन लिंक लास्ट डेट के बाद ऑटोमेटिकली इन एक्टिव हो जाएगी.
जिलेवार यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए अलग-अलग जिलों में पदों और आवेदन की डेट्स की घोषणा कर दी गई है. हापुड़ में 43 पदों के लिए 4 से 20 नवंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. अमरोहा (12 पद) में 5 से 25 नवंबर और ललितपुर (22 पद) में 6 से 27 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और औरैया में भी आवेदन नवंबर के आखिरी हफ्ते तक चलेंगे.
गोंडा में 8-28 नवंबर, देवरिया और बागपत में 10-30 नवंबर, जबकि सीतापुर और लखीमपुर खीरी में 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक आवेदन खुले रहेंगे. गाजियाबाद में 74 पदों के लिए 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक और एटा (642 पद) व गौतम बुद्ध नगर (240 पद) में 11 नवंबर से 3 दिसंबर तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे.
अंबेडकर नगर, चंदौली और बलरामपुर में आवेदन 12 नवंबर से शुरू होकर 2-3 दिसंबर तक चलेंगे. संभल में 491 पदों के लिए 13 नवंबर से 6 दिसंबर और बुलंदशहर में 766 पदों के लिए 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन होंगे. आगरा के 1019 पदों पर 14 नवंबर से 3 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे. बरेली, मऊ और चित्रकूट में आवेदन 15 नवंबर से शुरू होंगे और 5-6 दिसंबर 2025 तक किए जा सकते हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
आंगनवाड़ी वर्कर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ खास पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है. सबसे पहले केवल महिला उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. शैक्षणिक योग्यता के रूप में न्यूनतम 12वीं पास होना आवश्यक है.
अगर ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आयु की गणना 17 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए. ये सभी शर्तें पूरी करने वाली ही आवेदन के योग्य होंगी. सभी पात्र उम्मीदवार जिलेवार लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.




