Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UGC विवाद पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं
UGC विवाद पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं
BY Suryakant Pathak28 Jan 2026 10:27 AM GMT

X
Suryakant Pathak28 Jan 2026 10:27 AM GMT
यूजीसी विवाद पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. पिछले कुछ दिनों से यूजीसी के नए कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सवर्ण समाज के लोग इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं. UGC का नया नियम केंद्र सरकार के ‘गले की फांस’ बन गया है.
इस नए नियम के खिलाफ सवर्ण समाज और सामान्य वर्ग के लोगों का आक्रोश चरम पर है. धीरे-धीरे यह आक्रोश पूरे देश में फैल रहा है. छात्र और संगठन दोनों इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि. कल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी के साथ गलत नहीं होगा. इसके बावजूद भी असंतोष जारी है. यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है.
इस नियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कम से कम 20 याचिकाएं दाखिल की गई हैं.
Next Story




