Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी, ATS ने किया बड़ा खुलासा

मुरादाबाद से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी, ATS ने किया बड़ा खुलासा
X

उत्तर प्रदेश ATS ने राज्य स्थित मुरादाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि वह पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करता था. इस संदर्भ में एटीएस ने विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें दावा किया गया है कि रामपुर टांडा रामपुर निवासी शहजाद सालों से पाकिस्तान जाकर वहां से अलग-अलग सामनों की तस्करी करता था.

एटीएस ने दावा किया है कि इसी की आड़ में वह आईएसआई के लिए काम भी करता था. प्रेस विज्ञप्ति में एटीएस ने बताया- मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है. शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामानों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था. इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था.

एजेंट्स को दिलवाए भारतीय सिम कार्ड्स!

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शहजाद के ISI के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में था. शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ISI के एजेंटों से साझा की हैं. इस जानकारी की पुष्टि होने पर ATS लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत FIR दर्ज की गई.

एटीएस ने बताया कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत मे मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था. शहजाद जनपद रामपुर व उ.प्र. के कई हिस्सो से भी लोगों को तस्करी की आड़ मे ISI के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था. इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था. शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे.

Next Story
Share it