Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PM मोदी का AAP पर निशाना- मैं भी शीशमहल बना सकता था

PM मोदी का AAP पर निशाना-   मैं भी शीशमहल बना सकता था
X

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट्स की चाबी सौंपी, साथ ही बिना नाम लिए दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया… मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बना सकता था लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा- दिल्ली पर आपदा टूट पड़ी है, दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना से भी नहीं जोड़ा.

प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार की ओर से राजधानी के स्कूलों के लिए जो पैसे भेजे गए, उसमें भी घोटाला किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार से झेल रही है. यहां का विकास रुक गया है.

अन्ना हजारे को आगे करके लोगों को लूटा

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया. दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन यहां शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला किए गए. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, वे तो आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े.

आयुष्मान भारत योजना को रोका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है. उन्होंने कहा कि मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहता हूं लेकिन आपदा वाली सरकार को इससे दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है लेकिन दिल्ली में इसे लागू नहीं होने दिया जा रहा है.

शहरी गरीबों के लिए जल्द 1 करोड़ घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान देश भर में हमारी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं. दिल्ली में अभी 3000 घरों का निर्माण होने वाला है. आने वाले समय में हजारों घर दिल्ली वासियों को मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि शहरी गरीबों के लिए हमारी सरकार जल्द ही एक करोड़ घर बनाने जा रही है.

Next Story
Share it