PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरिशस के पीएम से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं और थोड़ी देर में मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। यह मुलाकात सुबह लगभग 11:30 बजे वाराणसी में होगी, जहां दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग, विशेष रूप से विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर चर्चा करेंगे। वाराणसी में रामगुलाम का 9 सितंबर को औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ था, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की थी।
इस मुलाकात का उद्देश्य भारत और मॉरिशस के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और जन-जन के रिश्तों को और मजबूत करना है, जो भारत की MAHASAGAR (म्यूचुअल एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ एक्रॉस रीजन) दृष्टि और 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का हिस्सा है। दोनों देशों ने मार्च 2025 में पीएम मोदी की मॉरिशस यात्रा के दौरान अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को 'एन्हांस्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप' तक उन्नत किया था।
रोड शो के लिए वाराणसी को सजाया गया है, और स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे भारत व मॉरिशस के राष्ट्रीय ध्वज लहराकर मेहमान का स्वागत करेंगे। रामगुलाम 11 सितंबर को गंगा आरती में शामिल होंगे और 12 सितंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद अयोध्या जाएंगे।
इसके बाद, पीएम मोदी आज देर दोपहर देहरादून जाएंगे, जहां वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।