Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भोजपुरी लोक संगीत में अपनी पहचान बनाने वाले भवानी पाण्डेय अब हिंदी और पंजाबी में भी हांथ आज़मा रहे
भोजपुरी लोक संगीत में अपनी पहचान बनाने वाले भवानी पाण्डेय अब हिंदी और पंजाबी में भी हांथ आज़मा रहे
BY Anonymous5 Oct 2021 3:11 PM GMT
X
Anonymous5 Oct 2021 3:11 PM GMT
भोजपुरी लोक संगीत में अपनी पहचान बनाने वाले गायक भवानी पाण्डेय अब हिंदी और पंजाबी में भी काम कर रहे हैं ।
एक तरफ जहाँ बिहार के लोकसंगीत पर फ्यूज़न और पॉप बनाकर युवाओं को लोकसंगीत के प्रति आकर्षित कर रहे हैं वहीं ये अपनी गायकी को हिंदी और पंजाबी में भी बख़ूबी ढाल कर अपनी एक अलग पहचान बनाने में लगे हैं।
भवानी का मानना है कि संगीत किसी भाषा या क्षेत्र विशेष के लिए नहीं है संगीत सभी के लिए है इसका विस्तार करना चाहिए।
भोजपुरी में अपनी पहचान बनाने वाले गायक भवानी पाण्डेय अब पंजाबी गानों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं हाल ही में इनका एक पंजाबी सांग "दिल मासूम" रिलीस हुआ है जो युवाओं में काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
विजय तिवारी से टेलिफ़ोनिक बातचीत
Next Story