वैश्विक अर्थतंत्र का दिग्दर्शन भारत ही देगा-डाॅ भारती मिश्र
BY Anonymous21 Sep 2021 3:48 PM GMT

X
Anonymous21 Sep 2021 3:48 PM GMT
अर्थ चितंन 2021का
आयोजन स्वदेशी जागरण मंच पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती 25सितंबर को तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार 23,24,25सांय 6 से 8 तक करेगा,इस कार्यक्रम में आर्थिक अध्ययन वैश्विक महामारी के बाद भारत का आर्थिक विकास कैसा हो ,इस कार्यक्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी,भूपेंद्र यादव,अमूल के प्रबंध निदेशक, नाबार्ड के चेयरमैन और नीति आयोग के अध्यक्ष जी रहेगें। उक्त बातें आज प्रेस वार्ता में स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उप्र की महिला प्रमुख डाक्टर भारती मिश्र ने हरिहरनाथ सभागार में कहा।
डाॅ अवनीन्द्र कुमार
प्रचार प्रमुख
स्वदेशी जागरण मंच पूर्वीउप्र
Next Story




