Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोहता में सब्बल,सलाई रिंच व पेचकस से चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

लोहता में सब्बल,सलाई रिंच व पेचकस से चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
X

वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

जेवरात,नगदी, समेत बाइक बरामद: सीओ सदर ने किया खुलासा

लोहता: पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह में अकेलवा कोटवां रोड की तरफ जाने वाली रिंग रोड सड़क गेट के पास से घेराबंदी कर दो शातिर चोरो को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी रुपया ,आधार कार्ड समेत बैंक पासबुक बरामद किया है।

सीओ सदर नागेंद्र यादव ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि,चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्राइम टीम को लगाया गया था। जिसमे लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ आज सुबह गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर से सूचना पर अकेलवा कोटवा जाने वाली रिंग रोड की तरफ से दो शातिर चोरो को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर एक चोरी की सीडी डीलक्स बाइक, 2080 नकदी, 1200 नगदी, पीली धातू कान का झाला,दो पायल,एक बिछिया चार सेट,एक कंगना,एक अंगूठी,एक जोड़ा कान की बाली,1360नगदी, मतदाता पहचान पत्र,व एक अदद सोने का कान झाला एक पायल, एक चांदी का सिक्का,व दो एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक लोहे का शब्बल,सलाई रिंच,पेचकस पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में चोरो ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र राम जी प्रसाद ग्राम भड़ाव थाना जंसा जिला वाराणसी 2 आनन्द कुमार सेठ निवासी मरुई थाना राजातालाब जिला वाराणसी बताया है। वही दो मास्टर माइंड शाहिल और राहुल नामक चोर पुलिस के गिरफ्त से फरार है,जिनकी तलास जारी है।चोरो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लोहता थाना क्षेत्र के गोपाल गुप्ता निवासी कोरौत,राकेश राय निवासी भरथरा, अरुण कुमार सिंह निवासी चुरामनपुर,राजेश यादव निवासी हरपालपुर के मकान से चोरी किये है। चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजेश सिंह,उपनिरीक्षक सुशील पांडेय,उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक विवेकानंद द्विवेदी,हे० का० अरमान आलम, अजीत कुमार,दिवाकर गुप्ता, शंकर राम शामिल रहे।

Next Story
Share it