Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वस्थ युवाओं की रक्तदान शिविर में सहभागिता जरूरी:चेयरमैन

स्वस्थ युवाओं की रक्तदान शिविर में  सहभागिता जरूरी:चेयरमैन
X

के0के0 सक्सेना/जीशान अहमद

बहराइच ।राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ब्लड बैंक सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि , रक्तदान पीड़ित मानव की रक्षा के लिए किया जाने वाला सबसे बड़ा दान है ।

उन्होंने आवाहन किया कि , स्वस्थ युवाओं को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर सहभागिता करना चाहिए ताकि दुर्घटना अथवा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को तत्काल खून की उपलब्धता करवाकर संकटग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके ।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ ए०के साहनी ने कहा कि , रक्तदान सभी स्वस्थ लोगों को आवश्यक रूप से करना चाहिए ताकि रक्त शोधन हो सके और हम स्वस्थ व निरोगी रह सकें ।

रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , संकटग्रस्त लोगों की प्राण रक्षा हेतु त्वरित रक्त उपलब्ध करवाने के लिए सम्पूर्ण जिले में रक्त दान शिविर में सहभागिता का आवाहन किया जा रहा है ताकि रक्त के अभाव में किसी की म्रत्यु न हो ।

उन्होंने बताया कि , रक्त दान शिविर का समापन 14 जून विश्व रक्तदान दिवस तक चलाया जाएगा

संजीव श्रीवास्तव ने रेड क्रॉस राज्य शाखा की ओर से उपलब्ध कराए गए मास्क , सोप व सेनिटाइजर रक्त दाताओं को वितरित किया तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 500 सौ पीस मेडिकल गाउन भेंट किया ।

मुख्य चिकित्साधिकारी अधीक्षक डॉ एस०पाण्डेय ने बताया की , चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्त दाताओं की सुविधा के लिए लगातार रक्त दान शिविर चलाया जा रहा है ताकि आवश्यकता अनुसार गरीबों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाया जा सके ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हीरा लाल , समाजसेवी ए०के शाही , हरिदेव सिंह जी , छात्र नेता आदर्श मिश्र , डॉ रितु रॉय , मुकेश चंद्र मिश्र , रवि चंद श्रीवास्तव , रेड क्रॉस सोसायटी सदस्य राकेश श्रीवास्तव , नवीन उपाध्याय एडवोकेट , सचिन श्रीवास्तव , समाजसेवी कृष्णा चंद अग्रवाल , मयंक अग्रवाल , प्रशासनिक अधिकारी (सीएमओ कार्यालय) बृजेश सिंह , आदि उपस्थित थे ।

Next Story
Share it