Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए शुरू ऑक्सीजन लंगर सेवा, इन नंबरों पर करें संपर्क; मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए शुरू ऑक्सीजन लंगर सेवा, इन नंबरों पर करें संपर्क; मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
X

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगों की सांसों की रफ्तार तक धीमी कर दी है। वायरस की दूसरी लहर में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग गुरुद्वारे की ओर से ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की गई है। गुरुद्वारे के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि घर में क्वारंटाइन संक्रमितों के लिए यह निश्शुल्क सेवा है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9670888333 व 9554522225 पर संपर्क कर मदद ले सकता है। वहीं, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के राजेंद्र सिंह बग्गा व महासचिव हरपाल सिंह जग्गी की ओर से संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए निश्शुल्क वाहन सुविधा देने की भी शुरुआत की गई है।

इस दस्तावेजों को दिखाकर प्राप्त करें निश्शुल्क आक्सीजन लंगर सेवा

गुरुद्वारा आलमबाग के नाम पर आवेदन पत्र

डॉक्टर का पर्चा (जिसमे डॉक्टर द्वारा सिलेंडर की मांग की हो)

कोविड की रिपोर्ट

पेशेंट और अटेंडेंट का आधार कार्ड

समस्त जांच रिपोर्ट की कॉपी

परिवार के दो फोन नंबर

इन नंबरों पर भेजें दस्तावेज

निर्मल सिंह -9670888333,

विशाल अग्रवाल-9554522225

चार सेंटरो पर मिलेगी जानकारी: लखनऊ में गुरुद्वारा आलमबाग, महानगर ,ऐशबाग, गोमती नगर में कुल चार सेंटर बनाए गए हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी लेकर ही सेंटर पर आएं। खाली जम्बो साइज सिलेंडर साथ लेकर आने पर ही भरा हुआ सिलेंडर निश्शुल्क दिया जाएगा।

उप्र सिंधी अकादमी ने बजट से दिए 25 लाख: उधर, कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से संक्रमित की मदद कर रहा है। सोमवार को उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने अकादमी के बजट से 25 लाख रुपये संक्रमितों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने का पत्र भेजा है।

Next Story
Share it