Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

त्रिवेणी इंजीनियरिंग चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ

त्रिवेणी इंजीनियरिंग चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ
X


त्रिवेणी ग्रुप की रामकोला यूनिट का पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि रहे। पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व चीनी मिल परिसर स्थित मंदिर के पुजारी विश्वनाथ पांडे व अन्य आचार्यों ने मिल के वित्तीय नियंत्रक राजकुमार एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी,प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय,मिल के चिकित्सा प्रभारी डा0 शिवाजी राव से पूजन अर्चन कराया।

सांसद ने काँटा एवं बैलगाड़ी के पूजन के बाद डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र को प्रारंभ किया।कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह, पूर्व विधायक दीपलाल भारती,पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दूबे,रामकोला (पी0) के सचिव अंगद प्रसाद वर्मा,सचिव रविन्द्र बहादुर सिंह, राजेश्वर गोविंद राव,पूर्व चेयरमैन देवेंद्र शाही,प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी, प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय, शिशु गोविन्द राव ,जिपंस अरूण सिंह, हियुवा के जिला महासचिव फूलबदन कुशवाहा,नगर चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश गोंड,राधेश्याम दीक्षित, पीएनबी प्रबंधक सुभाष यादव, सेन्ट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक मोहम्मद तारिक, बाल मुकुन्द दुबे, हरिशंकर तिवारी,चीफ कैमिस्ट विजय प्रताप सिंह,सहायक चीफ कैमिस्ट आशीष सिंह,शांतिस शाही,अंकुर पाण्डेय,निखिल उपाध्याय, कुणाल राव,विनोद गोविन्द राव,अनूप श्रीवास्तव,प्रधान प्रद्युम्न तिवारी,रामानुज मिश्रा,संतोष दूबे,जितेन्द्र सिंह,विशाल सिंह आदि ने डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र को प्रारंभ किया।त्रिवेणी ग्रुप के रामकोला यूनिट के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी ने आशा व्यक्त किया कि क्षेत्र के गन्ना किसानों का अपेक्षित सहयोग पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिल को प्राप्त होगा। कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीनी मिल के शुभारंभ के मौके पर इस बार सामूहिक आयोजन नहीं किया गया।

Next Story
Share it