Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोरोना संक्रमण काल के बीच पहली पारी की परीक्षा शुरू, पुलिस ने अभ्यर्थी की केंद्र पर पहुंचने में मदद की

कोरोना संक्रमण काल के बीच पहली पारी की परीक्षा शुरू, पुलिस ने अभ्यर्थी की केंद्र पर पहुंचने में मदद की
X

प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली पारी की परीक्षा शुरू हो गई है। अभ्यर्थी सुबह छह बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर आना शुरू हो गए थे। कई केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। कहीं अभ्यर्थियों ने मास्क भी हटा रखा था। वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं। राजकीय उप्र सैनिक इंटर कॉलेज में सुबह साढ़े छह बजे पांच से छह अभ्यर्थी पहुंचे। सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों का केंद्र के अंदर प्रवेश शुरू हो गया है। अंदर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद एडमिड कार्ड की चेकिंग के बाद उन्हें इंट्री दी गई। अभ्यर्थियों के पास मास्क और सैनिटाइजर को भी चेक किया गया। ठीक नौ बजे सभी परीक्षा केंद्र बंद हो गए। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों को टैम्प्रैचर 90 से ज्यादा होने पर रोका गया। हालांकि कहा गया कि उनके लिए भी थोड़ी देर में परीक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा की तैयारी पूरे होने का दावा पहले ही किया जा चुका है।

कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा। वे एक साथ बैठे हुए थे, साथ ही कई अभ्यर्थियों ने तो मास्क भी हटा रखा था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज के बाहर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। फैजाबाद रोड स्थित पॉलिटेक्निक में शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

डिग्री कॉलेज की जगह इंटर कॉलेज का बोर्ड, अभ्यर्थी हुए परेशान

वहीं, जिन अभ्यर्थियों का सेंटर डिग्री कॉलेज था, वह भी इंटर कॉलेज पहुंचे। क्योंकि इंटर कॉलेज के बोर्ड पर भी डिग्री कॉलेज लिखा था। प्रवेश के समय गोरखपुर के आशुतोष और इलाहाबाद के आरिफ प्रवेश के लिए इंटर कॉलेज में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि डिग्री कॉलेज का रास्ता अगल से है। अभ्यर्थी गुस्साए और भाग कर डिग्री कॉलेज पहुंचे। दोनों कॉलेज के बीच करीब एक से डेढ़ किमी की दूरी है।

सीतापुर: छह केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। 1673 अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए जिले में छह विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थी जिस समय केंद्र पर पहुंचे तो वहां उनकी सघन जांच हुई। कोविड-19 के अनुपालन में गेट पर ही थर्मल जांच कराई गई। उसके बाद उनको परीक्षा कक्ष में भेजा गया। किसी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।

गोंडा : चार केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू

उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 शुरू हो गई है। जिले में चार केंद्रों पर 1330 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

डीआइओएस अनूप कुमार ने बताया कि शहर के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। केंद्राध्यक्षों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के भी इंतजाम हैं। केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया जा रहा है।

प्रदेश के 73 जिलों में दो पालियों में परीक्षा

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की राज्य समन्यवक प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अभ्यर्थियों/ कक्ष निरीक्षकों/ नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केंद्र, चार उपनोडल केन्द्र बनाये गये हैं। प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 431904 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


डीएवी इंटर कॉलेज केंद्र की अभ्यर्थी गलती से दीपाली डिग्री कॉलेज पहुंच गई थी। यंहा पहुंचकर उसे जानकारी हुई कि उसका डिग्री कॉलेज केंद्र में है। इस पर सिपाही प्रमोद कुमार यादव, अभिषेक कुमार यादव से उसे अपनी बाइक से आनन फानन इंटर कॉलेज केंद्र पर पहुंचाया।

Next Story
Share it