Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > IMA के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी
IMA के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी
BY Suryakant Pathak15 Dec 2025 10:39 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 Dec 2025 10:39 AM GMT
आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू
गाजियाबाद।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गाजियाबाद द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) केशव कुमार चौधरी ने सहभागिता कर आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा श्री चौधरी का बुके भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने में ऐसे शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
शिविर में IMA गाजियाबाद के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच, परामर्श एवं आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने चिकित्सकों के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन और चिकित्सा समुदाय के समन्वय से जनहित के कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सकता है।
Next Story




