Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ED की टीम का महराजगंज में छापा, कपड़ा व्यवसाई के रिकार्ड खंगाल रही टीम

ED की टीम का महराजगंज में छापा, कपड़ा व्यवसाई के रिकार्ड खंगाल रही टीम
X

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम नौतनवा कस्बा के वार्ड नंबर एक में कपड़ा व्यवसाई गणेश मद्धेशिया के घर पहुंची । व्यवसाई को सूचना देकर उसके घर के अंदर चली गई और जांच में जुट गई । सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद सवा दो बजे तक टीम जांच जुटी रही।

नौतनवा कस्बे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बृहस्पतिवार को सुबह कपड़ा व्यवसायी के घर छापा डाला। छापा में ईडी के साथ बैंक और पुलिस की टीम भी मौजूद है। सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम व्यापारी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

माना जा रहा है कि यह छापेमारी रुपये के बड़े लेन-देन और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों से जुड़े मामले में की जा रही है। हालांकि, अभी तक जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। ईडी की टीम अभी भी घर में जांच-पड़ताल कर रही है और अधिकारी हर दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की गहन जांच कर रहे हैं।

उम्मीद की जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले से जुड़े तथ्य सामने आएंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम नौतनवा कस्बा के वार्ड नंबर एक में कपड़ा व्यवसाई गणेश मद्धेशिया के घर पहुंची। व्यवसाई को सूचना देकर उसके घर के अंदर चली गई और जांच में जुट गई। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद सवा दो बजे तक टीम जांच जुटी रही। दरवाजा बंद होने से टीम से बात नहीं हो पा रही है। टीम के साथ नौतनवा पुलिस भी है।

Next Story
Share it