DDU जंक्शन पर संदिग्ध यात्री के बैग से 35.60 लाख रुपये नकद बरामद, जांच में जुटी आरपीएफ टीम...

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सीपीडीएस टीम और जीआरपी ने बुधवार रात दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा, जिसके बैग से ₹35 लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
03 सितंबर की रात करीब 7:50 बजे पैदल गामी पुल पर गश्त के दौरान टीम ने एक यात्री को तेज कदमों से जाते देखा। शक होने पर जब उसे रोका गया तो उसके पिट्ठू बैग की तलाशी में लाखों रुपये कैश मिले। युवक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह रकम वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी।आरोपी की पहचान आशीष दुआ (39 वर्ष) पुत्र मदन चंद्र दुआ,निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, वेस्ट मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
बरामद कैश और आरोपी को RPF पोस्ट DDU लाया गया और आयकर विभाग को सूचना दी गई। देर रात आयकर विभाग वाराणसी की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने नकदी को जब्त कर आरोपी से विस्तृत पूछताछ शुरू की।आगे की कानूनी कार्रवाई आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जाएगी।