Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM से लेकर मंत्रालय तक…अमित शाह की बैठक में बनी सहमति

CM से लेकर मंत्रालय तक…अमित शाह की बैठक में  बनी सहमति
X

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि ये तय है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. बीती देर रात तक गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महायुति के नेताओं की बैठक हुई. 2 घंटे से ज्यादा देर तक चली बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में दोनों सहयोगी दलों ने अपनी सहमति दी कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बने. बीजेपी के मुख्यमंत्री बनने पर दोनों दलों को कोई आपत्ति नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, राजस्व मंत्रालय और कार्मिक बीजेपी के पास रहेगा. शिवसेना के पास शहरी विकास मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय जाएंगे. एनसीपी को कृषि, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति और मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन मंत्रालय दिया जा सकता है.

भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के तरफ से नई महाराष्ट्र सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनने की अपील की गई है. बीजेपी अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर अगले 2 दिन में नेता का चुनाव करेगी. भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, लगभग 2 घंटे की बैठक में करीब 25 मिनट की पहली बैठक एकनाथ शिंदे, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई. बाद में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस पहुंचे, जहां शिंदे, पवार, फडणवीस, सुनील तटकरे, गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष की बैठक हुई. शिंदे के साथ बैठक में मराठा वोटरों के बीच विश्वास बहाली बनाए रखने को लेकर भी चर्चा की गई.

क्या बोले शिंदे और फडणवीस?

अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक को एकनाथ शिंदे ने अच्छा और सकारात्मक बताया. उनका कहना है कि यह पहली बैठक थी. अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की गई है. अभी महायुति की एक और बैठक होगी, जिसमें यह तय होने की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की भूमिका कौन संभालेगा. बैठक मुंबई में होगी. हालांकि इससे पहले शिंदे साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समस्या नहीं है और उनके लिए “लाडला भाई” एक ऐसा पद है जो किसी भी अन्य पद से अधिक महत्व रखता है.

देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के दौरान समर्थन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फडणवीस ने चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए शाह को श्रेय दिया. उन्होंने लिखा, ‘महत्वपूर्ण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी अखाड़े में उनके भारी समर्थन और जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, उसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर हमारे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एकनाथ शिंदे, अजितदादा पवार, महायुति नेता और सहयोगी भी नई दिल्ली में मौजूद थे.’

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 132 सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए शुक्रवार को सातवां दिन है. 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है. सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपना नाम तय नहीं किया है. 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि उसके सहयोगी दलों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी क्रमशः 57 और 41 सीटें जीती हैं.

Next Story
Share it