Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BSF जवान का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, ऐसे हुई थी माैत; कैबिनेट मंत्री ने किया नमन

BSF जवान का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, ऐसे हुई थी माैत; कैबिनेट मंत्री ने किया नमन
X
वाराणसी : चौबेपुर के नरायनपुर गांव निवासी राधेश्याम सिंह वर्ष की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान बीते शनिवार रात पड़ रही कड़ाके की ठंड में हृदयाघात होने से मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को लेकर श्रीनगर से उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से लेकर बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे ।

लखनऊ के सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ वह शव को वाहन से लेकर सोमवार की दोपहर गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गयाबीएसएफ के जवान के शव आने की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मातहतों संग मृतक जवान के घर पहुंच कर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सशस्त्र सलामी देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। परिजनों को ढांढस बंधाया।

राधेश्याम के दो लड़के हेमंत सिंह व गौरव सिंह व एक बेटी प्रियंका सिंह हैं। उनकी पत्नी गीता का रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। कार्य के प्रति सजग व मिलनसार थे। उनके निधन पर गांव में कोहराम मच गया। उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुख्याग्नि उनके बेटे हेमंत सिंह ने दी।

Next Story
Share it