BHU के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विवाद: प्रदर्शनी में हिन्दू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर विरोध तेज

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के इतिहास विभाग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। कॉन्फ्रेंस के तहत लगाई गई एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित गीत में हिन्दू धर्म और समाज के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किए जाने पर छात्रों और शिक्षकों सहित आम लोगों में तीखी नाराज़गी देखी गई।
प्रदर्शनी गिरमिटिया समुदाय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से लगाई गई थी, लेकिन उसमें शामिल एक गीत में हिन्दू समाज को “आतंकवादी” बताने वाले शब्दों ने विवाद को जन्म दे दिया। यह सामग्री सामने आते ही सोशल मीडिया पर विरोध की लहर दौड़ गई और कई उपयोगकर्ताओं ने इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ बताया।
मामले को लेकर BHU के कुलपति और प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई है। विश्वविद्यालय के छात्र नेता राजकुमार डायमंड ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए इसकी निंदा की और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री स्वीकार्य नहीं है।
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है। छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि अगर प्रदर्शनी में आपत्तिजनक सामग्री शामिल की गई है, तो संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
घटना के बाद परिसर में स्थिति सामान्य है, लेकिन छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और तेज किया जाएगा।




