ABVP के समर्थन में सपा की छात्र सभा, बाराबंकी लाठीचार्ज के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) की छात्र सभा ने बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया।
यह लाठीचार्ज 1 सितंबर 2025 को हुआ, जब एबीवीपी कार्यकर्ता और एलएलबी छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा बिना मान्यता के एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने और अवैध वसूली के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें 20 से अधिक छात्र घायल हो गए, कुछ गंभीर रूप से।
सपा छात्र सभा ने लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर एबीवीपी के समर्थन में नारेबाजी की और पुलिस कार्रवाई की निंदा की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को सरकार की नाकामी और छात्र विरोधी नीतियों का प्रतीक बताया। उन्होंने घायल छात्रों के लिए उचित इलाज और मुआवजे की मांग की।
इस प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।इसके अलावा, कांग्रेस और एनएसयूआई ने भी इस लाठीचार्ज की निंदा की और छात्रों के समर्थन में बयान जारी किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान को निलंबित कर दिया, कोतवाली प्रभारी आरके राणा और गदिया चौकी के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया, साथ ही अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को जांच सौंपी