Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करता था सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल, निकाह और धर्मांतरण का बना रहा था दबाव

7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करता था सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल, निकाह और धर्मांतरण का बना रहा था दबाव
X

अलीगढ़ में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जवां ब्लॉक के गोधा इलाके थाने का है। तालिवनगर स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा ने जब स्कूल जाने से मना किया तो उसकी मां ने पूछताछ की इसके बाद पूरी कहानी सामने आई। प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद पर स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं की करीब 11 वर्षीय छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रा की मां ने बताया है कि जब छात्रा अपने घर डरी सहमी पहुंची तो उसने अपनी बेटी से पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद उसने बेटी संग ले जाकर डीएम-एसएसपी से घटना की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद आला अधिकारियों ने जांच कर पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता को मेडकिल जांच के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया। आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

छात्रा को दी थी धमकी

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आरोपी प्रिंसिपल शकील को निलंबित कर दिया है, और सेवाएं पूर्ण रूप से समाप्ति की तैयारी चल रही हैं। पीड़ित छात्रा की मां ने मीडिया को बताया है कि स्कूल का प्रिंसिपल शकील अहमद बिटिया को परेशान करता था। ये बात काफी पूछने पर बिटिया ने बमुश्किल बताई। क्योंकि आरोपी प्रिंसिपल किसी न बताने धमकी देता था। मां ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद ने एक बार बिटिया को लव लेटर लिखा था। जिसमें लिखा था कि वह (शकील) उसे (छात्रा) को बहुत पसंद करता है। उसको पत्नी की तरह देखता है। उससे निकाह करना चाहता है।

धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था प्रिंसिपल

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक प्रिंसिपल शकील अहमद को निलंबित कर दिया गया है। सेवाएं समाप्त करने की तैयारी चल रही है। वहीं बीएसए ने बताया है कि बच्ची के साथ प्रिंसिपल छेड़खानी करता था और निकाह कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।

Next Story
Share it