5 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी 12 वा महाराजा निषाद राज जयंती
BY Janta2 April 2024 11:34 AM GMT

X
Janta2 April 2024 11:34 AM GMT
अयोध्या।
5 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी 12 वा महाराजा निषाद राज जयंती समारोह।पूरे जिले भर के निषाद समुदाय के लोग कार्यक्रम मे होंगे शामिल।निकाली जाएगी की भव्य झांकियां की शोभा यात्रा।निषाद राज की झांकियां के साथ भगवान राम के जीवन चरित्र की झांकियां बनेगी आकर्षण का केंद्र। शोभा यात्रा नियावाँ से गुदरी बाजार,चौक रिकाबगंज से होते हुए थाना कैंट के पटेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर होंगी समाप्त। 21 गरीब कन्याओं का होगा विवाह।कार्यक्रम का आयोजन मां पाटेश्वरी मंदिर पर होगा आयोजित।प्रेस वार्ता के दौरान निषाद समाज के अध्यक्ष (ठेकेदार ) श्याम लाल निषाद, संरक्षक डॉ नानक शरण व महामंत्री मोती राम निषाद अरुण निषाद ने दी जानकारी।
Next Story