38 लोकसभा सुल्तानपुर से बसपा ने घोषित किया लोकसभा प्रत्याशी।
BY Janta14 April 2024 9:48 AM GMT
X
Janta14 April 2024 9:48 AM GMT
उदयराज वर्मा बने बसपा के लोकसभा प्रत्याशी।
बसपा के अयोध्या,देवीपाटन,वारणसी,आजमगढ़ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की मौजूदगी में बसपा प्रत्याशी उदयराज वर्मा के नाम की घोषणा । शहर के गभड़िया स्थित गंगा गार्डेन मैरिज लॉन में आयोजित गोष्ठी में 38 लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा।बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने बसपा प्रत्याशी उदयराज वर्मा को माला पहनाकर बधाई दी।
Next Story