Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

26 लाख 11000 दीपक से जगमग होगा अयोध्या सरयू की धार भी होंगे जगमग रचेगा नया इतिहास

26 लाख 11000 दीपक से जगमग होगा अयोध्या सरयू की धार भी होंगे जगमग रचेगा नया इतिहास
X

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है.घाटों पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है तो दीपोत्सव स्थल पर चल रही विकास की योजनाओं को दीप उत्सव तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.इस बार के दीप उत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीपक जलाकर एक बार फिर अवध विश्वविद्यालय के लगभग 34000 वालंटियर अयोध्या के नाम एक विश्व रिकॉर्ड को बनाएंगे. जिसको लेकर अवध विश्वविद्यालय के अलावा अयोध्या जिला प्रशासन ने तैयारी को शुरू कर दिया है. इस बार के दीपोत्सव में बेहद खास और ऐतिहासिक तथा राम भक्तों को आकर्षित करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें लेजर शो, ड्रोन शो आतिशबाजी के अलावा सरयू की बीच धारा में भी दीपक प्रज्वलित करने की योजना जिला प्रशासन तैयार कर रहा है.

इतना ही नहीं दीपोत्सव के पूर्व साकेत महाविद्यालय से झांकियां निकाली जाएगी. जिनको सांस्कृतिक तथा पर्यटन और सूचना विभाग के द्वारा तैयार किया जाएगा. जिस पर रामायण कालीन पत्रों के दर्शन राम भक्त कर सकेंगे झांकी आज साकेत महाविद्यालय से लता मंगेशकर चौक तक निकल जाएगी. इसके अलावा विभिन्न देशों की रामलीला का भी मंचन किया जाएगा, खास बात क्या होगा. इस बार के दीपोत्सव में सरयू की जलधारा में भी दीप जगमगाते नजर आएंगे.

26 लाख 11000 दीपक जाएगा जलाया

अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.. एक बड़ी बैठक भी की गई थी 19 अक्टूबर को इस बार दीपोत्सव मनाया जाएगा जिसमें पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड को पुनः ब्रेक किया जाएगा. नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा 26 लाख 11101 दीपक जलाया जाएगा. उस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. जिसमें विभिन्न देशों की रामलीला.लेजर शो ड्रोन शो आतिशबाजी के साथ साकेत महाविद्यालय से लता मंगेशकर चौक तक झांकियां निकाली जाएगी. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है . इस बार का दीपोत्सव राम भक्तों के लिए बेहद खास होने जा रहा है .

जानिए, कब कितने दीप जले -

साल दीप जले

2017 1.71 लाख

2018 3.01 लाख

2019 4.04 लाख

2020 6.06 लाख

2021 9.41 लाख

2022 15.76 लाख

2023 22.23 लाख

2024 25 लाख

Next Story
Share it